After the rajkot ODI match, Shikhar Dhawan and KL Rahul interviewed each other. And during that interview, Dhawan could not help but had some fun at the expense of his younger teammate Rishabh Pant who missed the second half of the first ODI as well as the second game after suffering a concussion. In his absence, KL Rahul did the wicketkeeping duties and impressed in the second game.
जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है. अब बेंगलुरु में निर्णायक मैच खेला जाएगा. खैर, मैच के बाद शिखर धवन और केएल राहुल चहल टीवी में बात करने आए. जहाँ, एंकर की भूमिका में धवन दिखे. जबकि मैन ऑफ़ द मैच केएल राहुल सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. इस बातचीत के दौरान धवन ने राहुल की विकेटकीपिंग की खूब तारीफ भी की. खासकर, राहुल की स्टम्पिंग पर. इसके बाद ऋषभ पंत का मजाक उड़ाते हुए धवन ने कहा, "केएल राहुल की स्टंपिंग देखकर पंत पीछे से उछलकर आए और कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं.
#ShikharDhawan #KLRahul #INDvsAUS